उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिऐट परीक्षा में टाॅप कर के राज्यभर में अल्मोड़ा जनपद का नाम रोशन करने वाले विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्र पीयूष खोलिया की सफलता के बाद उनके घर और विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है। पीयूष ने परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जानकारी के लिए बता दे कि पीयूष के पिता केएस खोलिया 10 साल पहले ही दुनिया छोड़ गये थे। मां भगवती खोलिया ने मां और पिता की जिम्मेदारी निभाई। मां के सामने बच्चे की पढ़ाई और घर का खर्चा चलाना दोहरी चुनौती थी लेकिन पिता की मौत के बाद उन्होंने हार नही मानीं और खुद निजी स्कूल में टीचर की नौकरी करने के साथ बच्चे की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया। पीयूष का कहना है कि वह रिसर्च में अब अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
प्रधानाचार्य ने पियूष के उज्वल भविष्य की करी कामना
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल भी पीयूष की सफलता से गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पीयूष काे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।