राज्य में आज मंगलवार को जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड रिज़ल्ट में विवेकानंद मॉडर्न हाई स्कूल देघाट के छात्र रोहित पटवाल ने कक्षा 10 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 96.6% अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर 15वां जबकि अल्मोड़ा जिले में छटा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा हर्षिता बलोदी ने 95% अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर 23 वा स्थान प्राप्त किया। भव्या मिश्रा 93.8%, मानसी ढौंडियाल 91%, चिराग़ वर्मा 89.8%, रितिका बिष्ट 86.8%, हेमंत 81.2%, के साथ साथ स्कूल का रिज़ल्ट 100% रहा।