प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने आज बुधवार को मेलो पर लगने वाले बड़े बड़े सेल बाजारों के खिलाफ जिलाधिकारी बातचीत की और उनके माध्यम से सीएम धामी को भी ज्ञापन भेजा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में लगने वाले इन बाजारों से शिक्षा और व्यापार में बुरा प्रभाव पड़ रहा है कभी इन मेलों का व्यापारी साल भर से बेसब्री से इंतजार करता था पर मेला समिति आज सिर्फ बाजार लगाना और उससे प्राप्त लाखो रुपए पर ही ध्यान दे रही है इससे शिक्षा और व्यापार पर किया प्रभाव पड़ रहा है उसका कोई नही सोच रहा है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया-
मेला स्थल पर स्टाल सभी जगह लगते है पर मेला स्थल से दूर बड़े बड़े बाजार लगाने को लेकर वह हमेशा ही खिलाफ रहे है और रहेंगे, इससे व्यापार तो प्रभावित होता ही है यातायात भी प्रभावित होता है, उन्होंने इस क्रम में विद्यालययो और नगर पालिका और प्रशासन पर भी मिलने के आरोप लगाए। हजारों व्यापारियों और स्कूल के बच्चो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष जया साह ने कहा-
पूरा बाजार लगाना नियम विरुद्ध है मेला नगर का होता है मल्ला महल में भी कुछ कार्यक्रम हो इन मेलो में प्रशासन सरकार, स्थानीय जनता, सब सहयोग करती है उसके बावजूद विद्यालयों में बाजार लगाना गलत है हम इसका कडा विरोध करते है इस क्रम मैं विद्यालयों से बातचीत की जाएगी।
व्यापार मंडल के सचिव वकुल साह ने कहा –
व्यापार मंडल किसी भी शर्त पर बड़े बड़े बाजार नही लगने देगा कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस तरह के कार्य कर रहे है इनका भी कडा विरोध किया जाएगा। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से इस पर ठोस कदम उठाने के लिए कहा और यह भी कहा अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो व्यापार मंडल समस्त व्यापारियों को लेकर अल्मोड़ा की समस्त बाजार बंद करने का निर्णय लेगा। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।