अल्मोड़ा नगर से करीब 15 किमी दूर पेटशाल के पास में स्थित आदिमानव की प्रसिद्ध लखुडियार गुफा में आदिमानव द्वारा उकेरे गए शैलचित्र मानव इतिहास की कहानी बयां करते है। इन चित्रों को संरक्षित करने के लिए छह महीने पहले पुरातत्व विभाग इनका कैमिकल ट्रीटमेंट करने हेतु प्रस्ताव भेजा था। जो अब सरकारी फाइलों में सिमटकर रह गया है। 1.96 करोड़ रुपये से इन ऐतिहासिक शैलचित्रों को सहेजकर इन्हें पुराने स्वरूप में लौटाने की योजना थी जो बजट के अभाव में दम तोड़ रही है।स्वीकृति नहीं मिलने से ऐतिहासिक शैलचित्रों के मिटने का खतरा बढ़ गया है।