अल्मोड़ा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की छात्रसंघ चुनावों पर हो रही देरी को लेकर हैरानी जाहिर की है..पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष 2017 सुनील सिंह ने कहा कि लगता है सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है, जिसे आए दिन छात्रसंघ चुनावों को लेकर विभिन्न विद्यालयों में हो रहे आंदोलनों की गूंज सुनाई नहीं दे रही है..सुनील सिंह ने प्रदेश भर के छात्रसंघ चुनावों में हो रही देरी को लेकर प्रदेश सरकार पर छात्र राजनीति को पीछे धकेलने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा सरकार नहीं चाहती कि छात्र राजनीति समाज में बदलाव लाने के लिए आगे आए, जिससे उनको सरकार चलाने में दिक्कतें पैदा हो, प्रदेश भर में बेरोजगारी से त्रस्त युवा कहीं किसी बदलाव लाने की मुहिम में न बढ़ जाए ,इससे सरकार डरती है..ऐसे में छात्रसंघ चुनावों को घोषित नहीं करने के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं दिखाई देती..सुनील सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों की तिथि जल्द घोषित होनी चाहिए, उन्होंने इसके लिए आंदोलन कर रहे सभी छात्र छात्राओं के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की..