अल्मोड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में नई शैली के तहत मंदिर प्रांगण में बनाए गए चार पिलारों को शासन की ओर हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। एएसआई दो सप्ताह में पिलरों को हटाने का कार्य शुरू कर देगी। इन पिलरों का निर्माण शुरू होने से पहले ही मंदिर समिति और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। डीएम ने मंदिर समिति की बैठक के बाद इनको हटाने की संस्तुति दे दी थी।मंदिर परिसर में बनाए गए चार पिलरों के चलते श्रद्धालु और पुजारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पर्यटन सीजन में जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। इन पिलरों ने न सिर्फ आवाजाही में परेशान किया बल्कि मंदिर की भव्यता को ढक दिया था।
