अल्मोड़ा जिले में वेतन के भुगतान समेत लंबित समस्याओं का समाधान न होने से उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिकों में गुस्सा व्याप्त है। श्रमिकों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी दी। साथ ही श्रमिकों ने हर महीने के पहले हफ्ते में वेतन का भुगतान करने समेत अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की।
