अल्मोड़ा के जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बीते सोमवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा और आसमान में बदलो का डेरा देखने के लिए मिला। बादलों के साथ छाए घने कोहरे के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। मौसम के बदल मिजाज से अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में रौनक कम ही रही। इसके चलते लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया। ठंड का असर बाजार में भी दिखाई दिया। सुबह के समय माल रोड, धारानौला क्षेत्र में लोगों की आवाजाही काफी कम रही। सुबह दस बजे तक कई दुकानें बंद रहीं। सोमवार को नगर में अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जागेश्वर, कोसी और कसारदेवी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंच गया है।सोमवार को सुबह से ही ।
