अल्मोड़ा नगर में राज्य सिविल सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर एडीएम सीएस मर्तोलिया ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों की बैठक ली। आयोजित बैठक में एडीएम ने नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ निर्विवाद परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र में बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाएं ठीक कर लें। बताया कि 14 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए अल्मोड़ा नगर में नौ और रानीखेत में तीन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में कुल 3881 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सामान्य अध्ययन की होगी जो सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। द्वितीय परीक्षा सामान्य बुद्धिमत्ता की होगी जो दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी।