एसएसजे विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र परिषद चुनाव कार्यक्रम सत्र 2025–26 की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों का नामांकन 8 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन दोपहर 2:45 बजे से 3:45 बजे तक होगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्तूबर को शाम 4 बजे प्रकाशित की जाएगी। मतदान प्रक्रिया 9 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संपन्न होगी। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू की जाएगी, जबकि परिणामों की घोषणा 9 अक्तूबर की सांय चुनाव समिति कक्ष में की जाएगी।

