
सोबन सिंह जीना परिसर ने आगामी छात्रसंघ चुनाव सत्र 2023-24 के मतदान केन्द्रों की सूची जारी कर दी जो इस प्रकार है – बी० एससी० तृतीय सेमेस्टर, समस्त विधि संकाय, पी० डी० इन योग एवं जी० आई० एस० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर कक्ष संख्या 01 (एम० एल० टी०) में, बी० एस० सी० प्रथम सेमेस्टर एवं बी० एड० कक्ष संख्या 01 (सी० एल० टी०) में, बी० ए० पंचम सेमेस्टर कक्ष संख्या 13 में, बी० ए० प्रथम सेमेस्टर (छात्र), एम० एससी० प्रथम सेमेस्टर एवं एम० एड महाकक्ष में, बी० ए० प्रथम सेमेस्टर (छात्रा), एम0 एससी० तृतीय सेमेस्टर एवं एम० काम० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर आई टी व्याख्यान कक्ष में, बी० ए० तृतीय सेमेस्टर, बी० बी० ए० समस्त कक्ष संख्या 11 में, बी० एससी० पंचम सेमेस्टर, एम० ए० योग एवं पी० जी० डी० इन जर्नलिज्म एण्ड मास मीडिया कक्ष संख्या 12 (न्यू० पी० एल० टी०) में, एम० ए० प्रथम सेमेस्टर, एम० ए० तृतीय सेमेस्टर एवं समस्त फाईन आर्ट कक्ष संख्या 14 (बी० एल० टी०) में, बी० काम० प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर एवं बी० सी० ए० प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टरकक्ष संख्या 15 (जी० एल० टी०) में जा कर मतदान करेंगे।
