अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पर्यटक सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। देश-विदेश से रोजाना तीन से चार हजार पर्यटक जागेश्वर धाम की सुंदरता का आनंद लेने और बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने से आरतोला से जागेश्वर तक तीन किमी के दायरे में जाम लग रहा है, इससे श्रद्धालु और पर्यटक जूझ रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए जागेश्वर में शनिवार से शटल सेवा शुरू हुई है। आरतोला से श्रद्धालु सिर्फ शटल टैक्सी से ही धाम तक आवाजाही करेंगे। पहले दिन वीकेंड पर 20 शटल टैक्सी का संचालन हुआ। अन्य दिनों में 12 शटल टैक्सी के संचालन की योजना है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शटल टैक्सी की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। एक श्रद्धालु से एक तरफ का 20 रुपये किराया लिया जाएगा।
