
अल्मोड़ा नगर की मुख्य सड़क माल रोड आठ लाख रुपये की लागत लगा कर गड्ढा मुक्त की जाएगी। सड़क का डामर उखड़ने से बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। लंबे समय से सड़क पर पैंच भरान नहीं किया गया है। सड़क सुधारीकरण होने से यात्रियों और पर्यटकों को खतरे के बीच सफर नहीं करना होगा। सड़क पर पैंच भरान की स्वीकृति मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग माल रोड पर करबला से लक्ष्मेश्वर बाईपास तक आठ लाख रुपये से पैंच भरान कर इसे गड्ढा मुक्त करेगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द टेंडर प्रक्रिया होगी और काम शुरू कर दिया जाएगा।