
अल्मोड़ा नगर का गैस गोदाम से लिंक रास्ता काफी समय से जगह जगह से टुटा हुआ चल रहा है। इसके सुधारीकरण के लिए जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों लम्बे वक़्त से लगातार विभाग से मांग करते आ रहे हैं। कुछ वक़्त पहले विभाग ने इस रास्ते के आधे हिस्से का सुधारीकरण किया लेकिन बाकी का रास्ता उसी टूटी फूटी हालत में छोड़ दिया गया था। इस मामले को लेकर स्थानीय सभाषद अमित साह का कहना है कि सीवर लाईन पड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग और जल निगम में सामंजस्य ना होने के की वजह से रास्ता टूटी फूटी हालत में पड़ा है। साथ ही सभाषद के समर्थन करने के लिए पहुंचे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि अगर इस रास्ते का सुधारीकरण नहीं किया गया तो दोनों विभागों में तालाबंदी की जाएगी। इसके साथ ही सभाषद ने कहा कि कल बुधवार को अगर लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारी इस रास्ते का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे और मार्ग का सुधारीकरणशुरू नहीं करवाया गया तो जनहित में उन्हें उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा। सभाषद अमित साह मोनू ने कहा कि गैस गोदाम रोड सीवर लाईन डालकर जल निगम से पूरी तरह से खोद दी गयी है जिससे रोड पूरी तरीके से खराब हो गई है। जिसका पैसा भी जल निगम वाले देने के लिए तैयार है। लेकिन लोक निर्माण विभाग और जल निगम का तालमेल नहीं होने के की वजह से इस काम को टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सबसे छोटा और शॉर्ट लिंक मोटर मार्ग है। महिलाएं, बुजुर्ग इस रास्ते से स्कूटी और बाइक लेकर निकलते हैं जिस कारण वह यहां पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।अभी नवरात्रि के समय में यहां पर दुर्गा पूजन का कार्य होता है और कर्नाटक खोला में भी रामलीला का आयोजन होता है। काफी संख्या में लोग यहां से जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार दोनों विभागों को इस सम्बन्ध में सूचित भी किया गया है पर दोनों विभागों द्वारा इस कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से पूर्व इस मार्ग को बनवा दिया जाए अन्यथा विभाग जन आन्दोलन को तैयार रहें।इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह, सुनील कर्नाटक, नरेंद्र बिष्ट, अतुल पांडे, अशोक गोस्वामी, पूर्व फौजी ललित मिश्रा, भावेश पांडे, हर्षवर्धन तिवारी आदि उपस्थित रहे।