अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्री पीएच० डी० कोर्सरत विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए शोध रूपरेखा एवं आवेदन की अंतिम तिथि (बिलंब शुल्क के साथ) दिनांक 5 मई, 2023 तक निम्न विवरण के साथ विस्तारित कर दी गई है।
शुल्क का विवरण निम्न होगा-
1 प्री पीएच डी फार्म मूल्य- 1000 रुपये (प्रत्येक उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए)
2- पंजीकरण शुल्क रुपये 4000/- दिनांक 27 अप्रैल, 2023 से 05 मई, 2023 तक (रुपया 1000/- विलम्ब शुल्क के साथ)।