उत्तराखंड राज्य के अधीन आने वाले तीनों विश्वविद्यालयों एसएसजे विवि, कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विवि में एक साथ प्रवेश, परीक्षाएं, छात्रसंघ चुनाव आदि चीजें संपन्न कराई जानी है। जिसको लेकर शासन स्तर से शैक्षणिक कैलेण्डर भी जारी कर दिया गया है। जो निम्नवत है-
•-इस जारी कैलेण्डर के मुताबिक स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 30 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।
•-आवेदन के बाद एक जून से काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होकर 20 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
•-21 जून से 10 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।
•-13 जुलाई से छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलनी शुरू हो जाएंगी।
•-01 जुलाई से स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर में भी आवेदन शुरू होंगे।
•-स्नातक प्रथम सेमेस्टर समेत अन्य स्नातक स्तर की परीक्षाएं 09 नवंबर और स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नंवबर से शुरू होंगी।
•-इसके अलावा छात्रसंघ चुनाव, रिजल्ट घोषित होने, सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आदि की तिथि भी जारी की गई हैं।