अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र मे स्थित राजकीय महाविद्यालय में बीते रविवार को एनसीसी दिवस का धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद 24 यूके गर्ल्स और 79 यूके एनसीसी बटालियन ने 76वां एनसीसी दिवस संयुक्त रूप से मिल कर कार्यक्रम मे चार चांद लगाए। इस कार्यक्रम का शुभारंम प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय बिष्ट ने किया। जिसके बाद कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गर्ल्स बटालियन की प्रभारी डॉ. रूपा आर्या ने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाती है। इससे उनकी नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
