अल्मोड़ा अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि नगर की सड़के बदहाल स्थिति पर है । जिसपर कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं । बरसती मौसम में इन गड्ढों पर पानी भरने से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक मनोज तिवारी ने सड़को की बदहाल स्थिति को देखते हुए विभागों को दिया 20 सितंबर तक का अल्टिमेटम दिया है।तिवारी ने कहा कि नगर के सड़को पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं । कुछ समय पूर्व ही प्रांतीय खंड और निर्माण खंड लो.नी.वी. को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़को के सुधारीकरण की मांग की थी। परंतु कई बार पत्राचार करने के बाद भी विभागो द्वारा अभी तक इन सड़को को ठीक नही किया गया है । सड़को पर बने गड्ढों पर बरसाती मौसम में पानी भरने से वाहन चालको के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी कई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । जिसको देखते हुए विभागो को अंतिम चेतावनी दी है और 20 सितंबर तक अल्टिमेटम दे दिया है । भविष्य में दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों में डामर द्वारा पैच का कार्य कराने की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है। विधायक ने कहा अगर 20 सितंबर तक कार्य नही हुआ तो उग्र आंदोलन को बाध्य हूंगा ।