अल्मोड़ा नगर में आज शनिवार को पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए बाइक रैली निकाली गयी। शुभारंभ सीओ जीडी जोशी और आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद ने किया। रघुनाथ सिटी मॉल के पास दोनों अधिकारियों ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली मॉल रोड, टैक्सी स्टैंड, जलाल तिराहा, बेस तिराहा, करबला तिराहा होते हुए वापस रघुनाथ सिटी मॉल पहुंची। इस दौरान पुलिस जवानों और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हाथ में बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि लेकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने अपील की। लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
