अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 29 अप्रैल सोमवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी द्वारा पवन शाह को जिम्मेदारीयां सौंपते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा और अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी ने उन्हें संगठन की शपथ दिलाई। पवन साह के जिला उपाध्यक्ष बनने पर नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, सचिव वकुल साह और पूरी नगर व्यापार मंडल कार्यकारणी विवेक बर्मा, दीपक वर्मा, विनय वर्मा, मनोज वर्मा, जगदीश वर्मा, अमित वर्मा, तरुण वर्मा, कमल साह, नीरज बोरा, बलवंत राना, दर्शन रावत किशन साह मंजुल मित्तल, दबीर सिद्दकी, हिमांशु जोशी कार्तिक साह वैभव पांडे किरण साह, आशु गोस्वामी गोविंद मटेला अमित साह मोनू आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।