अल्मोड़ा : दानपुर भवन के पास पतंजलि चिकित्सालय खुल गया गया जहां अब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे अब सारा सामान मिलेगा । पतंजलि मेगा स्टोर शुभारम्भ उद्घाटन पूर्व बीएसएफ कमान्डेंट एम्स नेगी एवं पूर्व प्रधानाचार्य एस.सी जोशी ने किया। पतंजलि चिकित्सालय के संचालक प्रदीप जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा में पतंजलि के उत्पादों में राशन के सामान से लेकर पतंजलि के सारे उत्पाद जैसे बहुत तरह की दवाईयां एवं अन्य उत्पाद व आरोग्य केन्द्र के सभी उत्पादों सहित पतंजलि के पांच हजार से अधिक उत्पाद यहां उपलब्ध हैं.
यहां ग्राहकों को दैनिक उपयोग मे आने वाली न केवल सभी घरेलु उत्पाद बल्कि पतंजलि के सभी रोगों के उपयोगी आयुर्वेदिक दवा भी उपलब्ध होंगे. इस स्टोर के खुलने पर अल्मोड़ा नगर के साथ -साथ आस-पास के ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को पतंजलि के किसी भी उत्पाद के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही पतंजलि के आर्युवेद के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं और निःशुल्क परामर्श देंगे जिससे ग्राहकों को उनसे राय मश्विरा लेकर अपने उत्पादों को खरीद सकेंगे । साथ ही डॉ.अखिल पंथ (बीएएमएस) ने चिकित्सालय में देखना भी शुरू कर दिया है ।
वह अब लोगों को पतंजलि के दवाओं के बारे उपाय और सलाह दे रहे है, जिसे अब लोगों को इलाज कराने की सुविधा मिलेगी ।