अल्मोड़ा में अब ठंड महसूस की जा रही है. मौसम बदलने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. अल्मोड़ा जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. सोमवार को ओपीडी 830 के पार रही , जो अन्य दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा है. सोमवार को ओपीडी की संख्या 830 रही. मंगलवार को यह संख्या और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिला अस्पताल के अलावा बेस अस्पताल, महिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बदलते मौसम के चलते यह समय काफी ज्यादा प्रतिकूल होता है. इस समय इम्युनिटी कम हो जाती है और लोगों को मौसमी बीमारियां जैसे- बुखार, जुकाम, खांसी, आदि बीमारियां देखने को मिलती है ऐसे में लोगों को अच्छा खाना ,पानी अधिक और उबला पानी पीना चाहिए।