मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों की तरफ बड़ी संख्या में मरीज उमड़ रहे। सर्दी-जुकाम, बुखार, एलर्जी आदि बीमारियों की वजह से मरीज रोजाना सुबह ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीते शनिवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 300 के पार पहुंच गयी। फिजिशियन, ईएनटी, नेत्र, हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। दूर- दराज से भी इलाज के लिए काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे। ओपीडी, खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, औषधि वितरण काउंटरों पर मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे। फिजिशियन डॉ. हरीश आर्या ने कहा कि इन दिनों सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज रोजाना आ रहे हैं। लोगों को ठंड से बचाव कर सावधानी बतरनी होगी।