अल्मोड़ा : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा चलता है उसी के अंतर्गत आज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इधर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि सेवा पखवाड़े की शुरुवात हमेशा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर आयोजित करता है ।राजन ने कहा की युवा मोर्चा का उद्देश्य सदैव यह रहा है की समाज मे रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करते हुए जरूरतमन्दों को रक्त दिलाना। जोशी ने कहा विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को युवाओं की ओर से जन्मदिन की शुभकानाएं दी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा,दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,जिला मंत्री संजय डालाकोटी, जिला मंत्री देवाशीष नेगी,नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजन चन्द्र जोशी,मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम लटवाल,मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट,पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला नगर महामंत्री मनोज जोशी, नरेन्द्र बिष्ट, कन्हैया बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष ललित कनवाल, चन्दन बहुगुणा ,ललित खोलिया,सुभम चौहान,मोहित बिष्ट, पंकज बोरा,प्रकाश वाणी,पारस काण्डपाल, जयप्रकाश भट्ट आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।