अल्मोड़ा नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, रैश ड्राइविंग व स्टंट पर रोक, बाजारों व पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख स्थानों पर पिकेटिंग, पैदल गश्त, हाईवे पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी सतर्क नजर रखते हुए अराजक तत्वों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
