
अल्मोड़ा नवनियुक्त कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने यहां कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि नशा और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति पर भी अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा पर्यटन नगरी की यातायात व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए वह तेजी से कार्य करेंगे। दुपहिया वाहन चालकों से उन्होंने हर हाल में हेलमेट पहनने को कहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ वह विशेष अभियान चलाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा का सायबर के लिए लगातार जागरूकता के माध्यम से लोगों जागरूक किया जाएगा ।