अल्मोड़ा : नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने आज अल्मोडा विकास भवन पहुंचकर अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। 2020 बैच के आईएएस अधिकारी शासनी को विकास भवन में पहुंचने पर जिला विकास अधिकारी एस के पंत एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। शासनी ने विकास भवन के सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं पटलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में फाइलें न्यूनतम लंबित रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए । शासनी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से, मिलकर विकास कार्यों को और अधिक गति देने के निर्देश दिए।
