
अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत ने प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा कि अल्मोड़ा नगर निगम चुनावों को पूर्ण हुए एक महीना होने को है, पर विडंबना है कि नगर निगम पार्षदों को जो प्रमाण पत्र चुनाव आयोग की तरफ से मिले हैं, उनमें आज भी उनके पदनाम को सभासद ही लिखा गया है..जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि ऐसी गलती लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का मजाक उड़ाने के बराबर है, जब चुनाव निगम के लिए हुए हैं, तो जनता द्वारा चुने हुए पार्षदों को सभासद लिखा जाना जनप्रतिनिधियों और उनको चुनने वाली जनता दोनों का अपमान है..निर्मल रावत ने सरकार और आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि इसी तरह प्रदेश भर में 11 निगम के लिए चुनाव हुए और आने वाले समय में उनकी हालत पालिका स्तर की कर दी जाए..उन्होंने कहा कि इस तरह की गलती को मानवीय भूल नहीं कहा जा सकता, यह सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपमान का प्रतीक है..उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अभी तक सरकार और आयोग द्वारा इस पर ध्यान न दिया जाना भी उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है..रावत ने कहा कि सरकार, प्रशासन और आयोग अविलंब गलती सुधारे और सभी पार्षदों को उनके पार्षद पद के प्रमाण पत्र निर्गत करवाना सुनिश्चित करे ।