अल्मोड़ा से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां काफी लंबे समय से केवाईसी जमा नहीं करने पर जिलेभर में दो हजार से ज़्यादा गैस कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। इसकी वजह ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों में जागरूकता की कमी बताई जा रही है। साथ ही अब इंडेन गैस एजेंसी ने उपभोक्ताओं से केवाईसी जमा करने की अपील की है। दरअसल, अल्मोड़ा इंडेन गैस एजेंसी के जिलेभर में करीब 24 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं, लेकिन लंबे समय से कई उपभोक्ताओं ने गैस से संबंधित जरूरी कागजात जमा नहीं कराए हैं। इससे अल्मोड़ा गैस एजेंसी के अंतर्गत करीब दो हजार गैस कनेक्शन लंबे समय से बंद हो गए हैं। गैस एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि जिनके गैस कनेक्शन बंद हो गए हैं, उनके पास अब भी मौका है। उपभोक्ता अपने संबंधित गैस एजेंसी जाकर या ऑनलाइन केवाईसी फार्म प्राप्तकर सकते हैं। फार्म में आधार कार्ड संख्या, पहचान पत्र समेत अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र का विवरण दें। इसके बाद गैस कनेक्शन सेवा शुरू की जाएगी।