अल्मोड़ा जिले में लंबित मांगो को लेकर चल रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल से जिले के 965 सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन वितरण ठप है। जिसके चलते आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की सोमवार को नंदादेवी मंदिर परिसर स्थित गीता भवन में हुई बैठक में लंबित मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया गया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को समर्थन दिया। इस दौरान गल्ला विक्रेताओं ने विधायक को दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने पर मांगों को सदन में रखा जाएगा। साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि हड़ताल के दौरान दुकान खोलने वाले विक्रेताओं के खिलाफ संगठन कार्यवाही करेगा।
