हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम खेल मैदान में हुई अनियमितता को लेकर आज रविवार को खेल मंत्री को ज्ञापन देकर जाँच की माँग करी गयी। ज्ञापन देते हुए कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्मोड़ा के खेल मैदान का विकास करने के लिए 4.29 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। लेकिन वर्तमान में हुए कार्यो को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस बजट का सदुपयोग नही हुआ है। खेल मैदान में लगी घास, मैदान का हुआ समतलीकरण ये महसूस करा रहा है कि कही न कही इसमें भारी अनियमितता हुई है 23 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद केवल एक महीने में इसकी दीवारों का रंग निकलने लगा है, दर्शक दीर्घा निर्माण में भी गड़बड़ी दिख रही है , वही क्रिकेट के लिए बनी पिच भी अनियमितता का शिकार हुई है, और ऐसा लगता है कि पैसों की बंदरबाट हुई है जिससे स्थानीय खिलाडीयो व खेल प्रेमियों में भारी रोष है। जाँच की मांग करने वालो में विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मुकेश लटवाल, पंकज बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित साह, विजय चौहान, यश साह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।