सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र-छात्राओं व परिसर में आ रही समस्याओं के संबंध में आज शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता अमित बिष्ट के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए सभी मामलों को 3 दिन के भीतर पूर्ण करने की बात कही, साथ ही ऐसा न होने पर उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी।
छात्र-छात्राओं व परिसर में आ रही समस्याएं-
• समर्थ पोर्टल को पुनः प्रवेश हेतु खोलने के लिए प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक पोर्टल को नहीं खोला गया है जिससे कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गये है।
• बी०ए० प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के विषय परिवर्तन करने का समाधान निकाला जाय जिससे छात्र-छात्राओं को पठन कार्य में किसी भी प्रकार का समस्या का सामाना न करना पड़े।
• प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न हुए लगभग 1 माह से अधिक हो चुका है किन्तु अभी तक छात्र-छात्राओं को उनके परिचय पत्र (आई०डी० कार्ड) व पुस्तकालय से पुस्तक लेने के लिए पुस्तकालय कार्ड उपलब्ध नहीं कराये गये है। जिस कारण बिना पुस्तकों के छात्र-छात्राओं को पठन कार्य में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
• विश्वविद्यालय को बने हुए लगभग 3 वर्ष पूर्ण हो चुके है किन्तु अभी तक बी०एस०सी०, एम०एस०सी०, व शोध के छात्र-छात्राओं के लिये प्रयोगात्मक लैबों का सुधारीकरण व नये उपकरण छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराये गये है।
• द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को हुए लगभग 4 माह पूर्ण हो चुके है लेकिन इनका परीक्षाफल अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किया गया है।
• परिसर की मुख्य सड़क को बनाने के लिए पूर्व में भी बहुत बार प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनायें होने की सम्भावनाएँ बनी रहती है।
• बी०सी०ए० प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किन्हीं कारणवश प्रयोगात्मक लैब की सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है।
• मुख्य परिसर में कम से कम 1 हाईटैक शौचालय व एक्वागार्ड की व्यवस्था की जाय।
• परिसर के सिमकनी मैदान की चारदिवारी कर विश्वविद्यालय के खिलाडियों को हो रही समस्याओं का समाधान जल्द करा जाय।
• एल०एल०बी० प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए।