अल्मोड़ा नगर में दिनांक 18 मई शनिवार को रैमजे इंटर कॉलेज सभागार में डे -केयर संस्था की बैठक आयोजित हुई। जिसमे नगर से जुडी कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए इन दिनों हो रही गंदे पानी की आपूर्ति और रानीधारा सीवर के अनियंत्रित कार्य पर गहरा रोष जताया गया। वहीं, संस्था के सदस्यों ने जल संस्थान से नगर में साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा-
नगर क्षेत्र में लगातार दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बीते दिनों बारिश के साथ जंगलों की राख सहित बहुत सी गंदगी कोसी नदी में जमा हो गई थी। लेकिन अब तक गंदगी साफ नहीं होने से विभाग दूषित पानी की सप्लाई कर रहा है। वहीं, वक्ताओं ने रानीधारा में सीवर कार्य को जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई।
