
अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान नगर के एक व्यापारी दीपक कुमार जोशी की पत्नी का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई तो यहां के चिकित्सकों ने उसे बरेली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां दोबारा ऑपरेशन करना पड़ा, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं हुई और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने उसकी गलत नस काट दी जो उसकी मौत का कारण बना। कुछ दिन पूर्व पीड़ित व्यापारी और अन्य लोगों ने पीएमएस और सीएमओ को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लंबे समय तक उचित जांच न होने से नाराज लोगों ने कार्यालय पहुंचकर सीएमओ का घेराव किया। उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर जांच कर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों को क्लीन चिट देना गंभीर है। मामले में सीएमओ ने भी बरेली के अस्पताल की लापरवाही बताकर अपने चिकित्सकों से सिर्फ मौखिक स्पष्टीकरण लेकर उन्हें बचा रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएमओ ने जांच के आदेश जारी कर कमेटी का गठन किया। आदेश जारी होने पर आक्रोशित लोग वहां से रवाना हुए और सभी ने राहत की सांस ली।