उत्तराखण्ड भाषा संस्थान देहरादून, ‘पहरू’ कुमाऊनी पत्रिका कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति अल्मोड़ा तथा साहित्य चेतना मंच, चम्पावत के संयुक्त तत्वावधान में 16 वां राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन 10,11 व 12 नवंबर 2024 को ऑडिटोरियम गोरिल चौड़ मैदान, चम्पावत (उत्तराखंड) में आयोजित हुआ। जिसमें दूर-दूर से आए लब्ध प्रतिष्ठित साहितकारों व रचनाकारों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ‘पहरू’ कुमाऊनी पत्रिका, कुमाऊनी भाषा , साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसर देवी, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) की ओर से प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि व साहित्यकार प्रो० के० सी० जोशी ‘ताजी’ को बहादुर सिंह बनौला कुमाऊनी साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में सम्मान-पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह भेट किया गया। उपस्थित साहित्यकारों, विद्वानों व रचनाकारों ने प्रो.के०सी० जोशी ‘ताजी’ को उक्त सम्मान मिलने पर अपार खुशी व स्नेह व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। सम्मान मिलने पर प्रो०के०सी० जोशी ‘ताजी’ ने कहा कि मुझे यह सम्मान मिलने से अपार खुशी व गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया तथा विशेष रूप से पाहरू कुमाउनी पत्रिका, कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति का विशेष आभार जताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आप को बता दे कि प्रो०के०सी० जोशी ‘ताजी’ की अब तक हास्य-व्यंग्य कुमाऊनी कविताओं की मेरी खिचड़ी नाम से एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। साथ ही सम्पादित पुस्तक किलमोडी तराण व उमाव में भी उनकी कुमाऊनी रचनाएं प्रकाशित हैं। समय-समय पर लब्ध प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में भी उनकी हास्य-व्यंग्य की गद्य व पद्य में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने आकाशवाणी व कवि सम्मेलनों में भी सक्रिय भागीदारी की है। प्रो०के०सी० जोशी ‘ताजी’ को सम्मान मिलने पर लोगों ने प्रशंसा सहित अपनी ढेरों शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।