अल्मोड़ा: अगर आप किराएदार रखने की सोच रहे हैं और आपने किराएदार का वेरिफिकेशन नहीं कराया है तो यह आपको महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही वाकया भिकियासैंण में हुआ है। यहां एक मकान मालिक को बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है।
बाहरी लोगों, मजदूरों व किरायेदारों के वेरिफिकेशन हुए
आपको बता दें कि अल्मोड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने जिले में सभी पुलिस अधिकारियों को बाहर से आकर यहां रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने 20 किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन किया। पुलिस ने मकान मालिकों को साफतौर पर चेतावनी दी है कि अपने-अपने किरायेदारों का सत्यापन हर हाल में करवाएं। इस दौरान एक किरायेदार बिना वेरिफिकेशन के ही कमरे में रहता मिला। जिस पर पुलिस ने तत्काल मकान मालिक पर 10 हजार रुपए का कोर्ट जुर्माना लगाया।