अल्मोड़ा: हर साल की तरह इस साल भी डोल आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। परम पूज्य तपस्वी बाला कल्याण दास महाराज के सानिध्य में 23.04.2023 से 30.04.2023 तक कथा का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है।
यह रहेगा कार्यक्रम
श्रीमद् भागवत कथा का कथावाचन कथा के विद्वान रमेश भाई ओझा द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन प्रातः 10.30 से अपराह्न 1.30 बजे तक कथा स्थल श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास कनरा डोल आश्रम लमगड़ा अल्मोड़ा में किया जाएगा। जिसके बाद संध्या 6 बजे से 8 बजे तक भजन और रासलीला का आयोजन होगा। संध्या भजन कार्यक्रम के लिए 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका खुशी जोशी, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल व 27 अप्रैल को रासलीला सुप्रसिद्ध देवकीनंदन शर्मा, 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को सुप्रसिद्ध गायिका माया उपाध्यक्ष डोल आश्रम आएंगे।