अल्मोड़ा के लमगढ़ा क्षेत्र निवासी जीवन सिंह मेहता द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2025 को तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त होने का डर दिखाकर 7 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिये हैं। जिस आधार पर थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया। मिली तहरीर के मुताबिक अल्मोड़ा एसएसपी देवन्द्र पींचा द्वारा संबंधितों को निर्देशित कर पुलिस टीम का गठन किया गया और साइबर ठगी के गिरोह को दबोचने के लिये आवश्यक कार्यवाही शुरु की गई। जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा भुवन जोशी के नेतृत्व में गठित थाना लमगड़ा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आवश्यक सुरागरसी-पतारसी की गई तथा साईबर सेल प्रभारी कुमकुम धानिक के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा गिरोह के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई गई। दोनों टीमों के सयुक्त प्रयास से दिनांक 21/04/2025 को बुजुर्ग व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को खरगौन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस गिरोह के अन्य संलिप्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, साइबर ठगी गिरोह की चेन का पता लगाकर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
