एशियन गेम्स में अल्मोड़ा जिले के बैडमिंटन चैंपियन लक्ष्य सेन ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से जिले के सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन के साथ पहली बार भारतीय पुरुष टीम ने प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर इतिहास रचा है। इस बारे में राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार रजत पदक जीता। लक्ष्य सेन ने पूरे मुकाबले में अपने सभी मैच जीते। उनके प्रदर्शन पर कोच विमल कुमार, डीके सेन, उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की डॉ. अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, अध्यक्ष प्रशांत जोशी आदि ने खुशी जताई। उनका कहना है कि लक्ष्य सेन ने अल्मोड़ा का नाम देश- दुनिया में रोशन किया है। इससे जिले के खिलाड़ियों में कड़ी मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने की भावना पैदा होगी।