
अल्मोड़ा जिले के खड़ाऊ, बाखली-पिछाड़ी निवासी स्वर्गीय किशन सिंह बिष्ट के पास लगभग 120 से 150 साल पुरानी एक ऐतिहासिक तलवार को स्व. किशन के पुत्रों धीरेन्द्र सिंह बिष्ट व राकेश सिंह बिष्ट ने तलवार यानी कोरा पं. गोविन्द बल्लभ पंत, राजकीय संग्रहालय को देने की इच्छा जताई। सोमवार को इस तलवार को बड़ी मुखानी, हल्द्वानी निवासी स्व. किशन सिंह बिष्ट के भतीजों वीरेंद्र सिंह बिष्ट व देवेंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से संग्रहालय को दिया गया। इस तलवार को अब राजकीय संग्रहालय की कलाकृतियों में शामिल किया जाएगा। ताकि दर्शक, पर्यटक और शोधार्थी इसे देख सकें। इससे उन्हें इस ऐतिहासिक तलवार के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा। राजकीय संग्रहालय के प्रभारी निदेशक डॉ चंद्र सिंह चौहान ने अन्य लोगों से भी ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों को संग्रहालय को देने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे ना सिर्फ संग्रहालय की शोभा बढ़ेगी बल्कि लोगों को भी इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा।