अल्मोड़ा नगर में त्योहारी सीजन के चलते माल रोड पर बस स्टैंड से लेकर चौकबाज़ार तक आज रविवार देर शाम लम्बा जाम देखने के लिए मिला। जाम लगने की वजह से पैदल राहगीरों और वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड़ की दोनों और वाहनो की लम्बी कतार देखने के लिए मिली। बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला। तब जाकर वाहन आगे बढ़ सके।
