भारत को मिली G-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत आयोजित Y-20 Indian चौपाल कार्यक्रम आज माँ अम्बे मेडिकल इंस्टिट्यूट अल्मोड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ चन्द्र प्रकाश फुलेरिया (इतिहास विभाग) एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा व Y-20 INDIA चौपाल कार्यक्रम के जिला सयोंजक राजन चन्द्र जोशी, रोहित ओझा आदि युवा साथियों ने संस्थान के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
चौपाल में साझा भविष्य
लोकतंत्र व शासन में युवा विषय पर मुख्य वक्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मज़बूत करना युवाओं की जिम्मेदारी है और शासन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं Y20 INDIA चौपाल के जिला संयोजक राजन जोशी ने कहा कि हम सभी युवा गौरवान्वित हैं कि उन्होंने उस सदी में जन्म लिया है जिसमें भारत देश को G-20 की मेजबानी मिली है। और युवाओं को अपने विचार वैश्विक स्तर पर रखने का मौका प्राप्त हो रहा है। चौपाल में इंस्टिट्यूट के छात्र दीपांशु जोशी,सौम्या दरियाल,शुभम आर्या, अपर्णा आर्या, विजय,कुमार,दीक्षिता विद्यार्थी ने अपने विचार रखे।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा, पारस कांडपाल,प्रकाश बिष्ट,ललित कनवाल, भावना भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।