मिनर्वा रेज चाइल्ड एकेडमी स्कूल में आज शुक्रवार को योग प्रशिक्षक खुशबू तिवारी द्वारा योग शिविर के दूसरे दिन स्कूल के 80 से अधिक बच्चों को दिन प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, का अभ्यास सत्र और इनके लाभ व अभ्यास के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि इस योग शिविर में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, और स्कूल के शिक्षण संस्थानों ने वर्तमान समय में योग की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को योग की प्रति जागरूक किया है। साथ ही स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी भी कार्यक्रम की प्रशंसा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि योग की प्रति ऐसे जागरूकता अभियान की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम समय पर होते रहना चाहिए।
