अल्मोड़ा जिले के रानीखेत-जालली मोटर मार्ग seसे जुडा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है. यहां शक्ति चौक चिलियानौला के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसके चलते कार चालक की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार (यूके 01ए 8175) हैड़ाखान मंदिर की ओर से आ रही थी। शक्ति चौक के पास ट्रक (यूके 05 सीए 0814) सड़क किनारे निर्माण सामग्री उतार रहा था। कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार रानीखेत रोडवेज के पूर्व कर्मचारी चिलियानौला निवासी कुंदन सिंह खम्पा की थी और वही इसे चला रहे थे। वाहन में अन्य कोई नहीं था। आनन फानन में उन्हें उप जिला चिकित्सालय रानीखेत लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया जा रहा था लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
