अल्मोड़ा के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं। नगर के जिला अस्पताल में बाल रोग, ईएनटी, चर्म रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञों के उपस्थित न होने से अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं मरीजों को निराश होकर बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा हैं। वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड ठप होने से गर्भवतियों को जिला अस्पताल की तरफ दौड़ लगानी पड़ रही हैं। महिला अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड नहीं हुए जबकि जिला अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी में 25 मरीजों के अल्ट्रासाउंड हुए। मरीजों के साथ गर्भवती महिलाओं की भीड़ अधिक होने से यहां तैनात एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट के लिए अल्ट्रासाउंड करना चुनौती बना रहा। सीएमओ आरसी पंत का कहना है कि दीपावली मनाने के लिए चिकित्सक अवकाश पर हैं। उनके लौटते ही व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।