
मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना चलाई गई है लेकिन अभी तक कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं। इसके चलते लोग अपेक्षित लाभ से वंचित हैं। इससे रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन अब सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अब अन्य विभागों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाएगा और शत-प्रतिशत कार्ड बनवाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें समाज कल्याण, बाल विकास, पंचायती राज, खाद्य पूर्ति, शिक्षा विभाग मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।