उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा प्रातः 07:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के साथ ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है तथा इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाएँ युवाओं में अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना का संचार करती हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, तहसील प्रशासनिक अधिकारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में लगभग 100 से 150 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।—
ओपन पुरुष वर्ग के विजेता:प्रथम — चन्दन सिंह द्वितीय — विजय कुमार टम्टा , तृतीय — आलोक भट्ट ,
ओपन महिला वर्ग के विजेता :प्रथम — मीनाक्षी कफल्टिया ,द्वितीय — भावना अधिकारी ,तृतीय — सुहाना चौहान
जूनियर बालक वर्ग के विजेता:प्रथम — नितेश सिंह जीना
द्वितीय — अभिमन्यु मेहता
तृतीय — भूमित बिष्ट
जूनियर बालिका वर्ग के विजेता:
प्रथम — कु० गायत्री रावत
द्वितीय — कोमल बिष्ट
तृतीय — लता आर्य
