अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में बीते मंगलवार को कलक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे डीएम विनीत तोमर ने संकल्प यात्रा को लेकर जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर समितियों का गठन करने समेत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही बैठक में डीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन और ग्राम तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। साथ ही योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। बताया कि भारत सरकार से 29 वाहन इस यात्रा के लिये जनपद अल्मोड़ा के लिए आएंगे। इन सभी वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 23 नवंबर से किया जाएगा। 20 दिवस में जिलेभर की सारी ग्राम पंचायतों को इस विकसित भारत संकल्प यात्रा से अच्छादित कर लोगों को योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। उन्होंने नामित अधिकारियों को रूट के अनुसार वाहन ग्राम पंचायत पहुंचे, इसकी जानकारी ग्रामीणों को पूर्व में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, डीडीओ एसके पंत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।