अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने बीते गुरुवार को बिन्सर वन्यजीव विहार में जंगल में लगी आग में घायल हुए लोगों का देर रात्रि सुशीला तिवारी अस्पताल में जाकर हाल समाचार जाना। साथ ही ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करी। उन्होंने कहां कि में हृदय विदारक घटना से स्तब्ध हूं। साथ ही इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें अपनी श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरा सरकार से अनुरोध है कि घायलों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा सैन्य सहायता लेकर जंगलों में लगी आग को बुझाने का कार्य कराया जाए।