अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में जर्जरता के चलते खतरा बना कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले पुराने पुल की मरम्मत की तैयारी एनएच और प्रशासन ने पूरी कर ली है। आज मंगलवार सुबह 8 बजे से पुल से वाहनों की आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पुल के पास बने पैदल मार्ग को ठीक कर लिया गया है, जो विगत दिनों भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था। निर्माण विभाग के एई दीप चौधरी ने बताया कि माईथान वाली सड़क से गैरसैंण व मेहलचौरी को वाहन जाएंगे और मासी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन ओडलीखान वाली सड़क से आएंगे। मासी और चौखुटिया के बीच चिनौनी में जेसीबी खड़ी रहेगी। छट घाट से पैदल मार्ग बनाया है। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए 20 दिन का समय मांगा गया है और इसके बावजूद प्रयास रहेगा कि जल्द मरम्मत कार्य पूरा किया जाएगा।
